छत्तीसगढ़ में अगले दो-तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना IMD मौसम विभाग का अनुमान…
भारतीय मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले दो-तीन हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। बता दें कि मानसून देश भर से विदा हो रहा है, लेकिन जाते-जाते भी कुछ राज्यों में अभी आंधी और बारिश का क्रम देखा जा सकता है।
मध्य भारत और उत्तर भारत में इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है। उमस के कारण भी लोग बेहाल हैं। इस बीच भारतीय मौसम विभाग IMD ने अनुमान जताते हुए कहा है कि कुछ राज्यों में अभी मूसलाधार बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है दरअसल छत्तीसगढ़ के ऊपर सिस्टम बना हुआ है। इस वजह से अगले 4 दिनों तक भारी बारिश के हालात बने हुए हैं। बता दें कि बंगाल की खाड़ी और उससे लगे आसपास के क्षेत्रों में एक सिस्टम बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़,झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में बारिश हो सकती है।