मौसम अलर्ट : बुरेवी तूफान की आहट, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी छत्तीसगढ़ में फिर बदल सकता है मौसम..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बंगाल की खाड़ी पर बने गहरे दबाव के क्षेत्र ने मजबूत होकर चक्रवाती तूफान बुरेवी का रूप लिया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज बुरेवी श्रीलंकाई तट को पार करेगा। श्रीलंका के त्रिंकोमाली पहुंचने के बाद बुरेवी 4 दिसंबर की सुबह कन्याकुमारी और पम्बन के बीच दक्षिण तमिलनाडु तट को पार करेगा। इसके चलते तमिलनाडु और केरल में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है और मछुआरों को समुद्र तट पर नहीं जाने की सलाह दी गई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में से उठा चक्रवाती तूफान बुरेवी तट की ओर बढ़ रहा है। इसके चक्रवाती तूफान के रूप में दो दिसंबर की शाम या रात को त्रिंकोमाली के निकट श्रीलंका तट से गुजरने का पूर्वानुमान है और इस दौरान 75 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।
छत्तीसगढ़ में बारिश नहीं, लेकिन कम होगी ठंड
बुरेवी का असर छत्तीसगढ़ पर भी पड़ेगा, लेकिन यहां केवल बादल आएंगे, बारिश बस्तर के अलावा और कहीं होने के आसार नहीं है। विशेषज्ञों ने बताया कि बादल आने से बुधवार को रात की ठंड कम हो जाएगी। इस तूफान का असर 5 दिसंबर तक रहने के आसार हैं। इसके बाद छत्तीसगढ़ में ठंड फिर शुरू होगी। अभी राजधानी समेत पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक होने के कारण ठंड कम है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये