मौसम अलर्ट : छत्तीसगढ़ में मानसून फिर एक्टिव, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
रायपुर :- छत्तीसगढ़ में मानसून एक फिर एक्टिव हो गया है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान बस्तर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. बारिश और आकाशीय बिजली की वजह से कोई अप्रिय घटना ने हो इसलिए मौसम विभाग ने लोगों से बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.
जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने मानसूनी दबाव के चलते यह स्थिति बनी हुई है. आपको बता दें कि सितंबर के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, सुकमा, कांकेर, कोरबा, बिलासपुर और दुर्ग सहित कई जिलों में भारी हुई थी. भारी बारिश के चलते सुकमा और और कांकेर जिले के कई गांव जिला मुख्यालय से कट गए थें. जिन्हें एसडीआरएफ की मदद से निकाला गया था.
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये