रायगढ़ इस्पात प्लांट से 61.86 लाख की ठगी करने वाला कर्नाटक के बेंगलुरु सहित कई जिलों में पता तलाश के बाद भिलाई से गिरफ्तार…
रायगढ़ :- क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा धोखाधड़ी के लंबित प्रकरणों में फरार आरोपियों की पतासाजी के लिए दिगर प्रांत टीम रवाना के निर्देश दिए गए थे जिस पर कार्यवाही करते हुए पूंजीपथरा टीआई निरीक्षक मनीष नागर द्वारा थाना पूंजीपथरा के लंबित अपराध क्रमांक 184/2020 धारा 420 भादंवि में फरार आरोपी कमल बंसल की पतासाजी के लिए टीम कर्नाटका भेजें
उप निरीक्षक गिरधारी साव के हमराह गठित विशेष टीम द्वारा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु सहित कई जिलों में आरोपी कमल बंसल के लोकेशन पर दबिश दिया गया जिसमें सफल नहीं हुए । वापस लौट रही टीम को साइबर सेल रायगढ़ द्वारा आरोपी का वर्तमान लोकेशन भिलाई होना बताने पर टीम द्वारा सुपेला भिलाई में मुकेश बंसल के किराए मकान में दबिश दिया गया जहां से आरोपी कमल बंसल को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया है । आरोपी द्वारा ग्राम देलारी थाना पूंजीपथरा अंतर्गत रायगढ़ इस्पात कंपनी को 61,86,105 रुपए की हेराफेरी कर फरार था । आरोपी को दिनांक 02.12.2020 को गिरफ्तार कर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा रिमांड पर भेजा गया है ।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 05.09.2020 को थाना पूंजीपथरा में आवेदक सुनील कुमार पण्डा मैनेजर रायगढ़ इस्पात एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड देलारी थाना पूंजीपथरा द्वारा लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि कमल किशोर अग्रवाल पिता किशन लाल अग्रवाल निवासी चैतन्य नगर जगतपुर रायगढ के प्लांट रायगढ इस्पात एण्ड पावर प्राईवेट लिमिटेड जो ग्राम देलारी में है, प्लांट में मुख्य तौर पर स्पंज आयरन का उत्पादन होता है जिसे विभिन्न् कंपनियों में विक्रय किया जाता है। भिलाई के कंपनी मेसर्स पावर पैक स्टील इण्डस्ट्रीज 17 Q (18 का भाग) हैवी इण्डस्ट्रीयल ऐरिया हथखोज भिलाई जिला दुर्ग छ0ग0 के डायरेक्टर कमल बंसल हमारे कंपनी के मालिक कमल किशोर अग्रवाल के सहमति से स्पंज आयरन भिलाई के कमल बंसल के प्लांट मेसर्स पावर पैक स्टील इण्डस्ट्री में 03.07.2018 से बिक्री करते आ रहे थे। हमारे कंपनी के खाता सेण्ट्रल बैंक आफ इंडिया मेन ब्रांच रायगढ खाता में स्पंज आयरन का मूल्य समय समय पर जमा करा देता था।उसने विश्वास के साथ हमें धोखे में रखकर ठगी करने के आशय से बीच-बीच में कुछ रकम का भुगतान करता था और उधारी की रकम 67,12,350/ रुपये तक बढ जाने पर रकम देने में आना कानी करने लगा हमारे द्वारा लगातार रकम की मांग की जा रही थी जो आज कल में भुगतान करने का आश्वासन कमल बंसल द्वारा दिया जा रहा था। माह दिसंबर 2019 से रकम देना बंद कर दिया तथा रायगढ़ इस्पात कंपनी से क्रय किए गए स्पंज आयरन को कहीं और बिक्री कर दिया था। तब उससे रकम की मांग करने पर कमल बंसल द्वारा अपने इलाहाबाद बैंक के खाता का 10 चेक दिया जो कमल बंसल के खाते में पर्याप्त रकम नहीं होने से रकम प्राप्त नहीं हो पाया । तब कमल बंसल से संपर्क करने पर एक चेक का रकम ₹5,33,303 प्राप्त हुआ शेष रकम ₹61,86,105 का भुगतान कमल बंसल द्वारा नहीं किया गया व कम्पनी से दूरियां बनाने लगा ।
रिपोर्ट के बाद से आरोपी कमल बंसल लुक छिप रहा था जिसे पूंजीपथरा टीम द्वारा भिलाई से गिरफ्तार किया गया है । आरोपी कमल बंसल पिता प्रकाशनंद बंसल उम्र 58 साल निवासी गुहा रोड थाना लिलुआ हावड़ा (पश्चिम बंगाल) वर्तमान पता प्रियदर्शनी परिसर भिलाई थाना सुपेला भिलाई दुर्ग मुकेश अग्रवाल का किराए का मकान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये