छत्तीसगढ़
रायगढ़ : ढाई किलो गांजा के साथ गिरफ्तार युवक गया जेल, कोतवाली पुलिस की कार्यवाही……
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

रायगढ़ :- दिनांक 06.02.2021 के शाम कोतवाली स्टाफ द्वारा बडे़ रामपुर बेरियर के पास मुखबिर सूचना पर आरोपी राजेंद्र मालाकार पिता नोक मालाकार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बुलाकी हाल थनगाव को पकड़े ।
आरोपी अपने पीठू बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 13 यू डी 3897 में पुसौर की ओर से रायगढ़ बिक्री के लिये आया था । कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना पर गांजा रेड की कार्यवाही किया गया ।
आरोपी के पास अवैध गांजा बरामद होने पर थाना कोतवाली में 20(B) NDPS Act के तहत कार्यवाही कर आरोपी को आज रिमांड पर भेजा गया है । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये