छत्तीसगढ़

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, श्री रतनलाल डांगी द्वारा जिले के थानों वं पुलिस कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण, जशपुर पुलिस के कार्यों की प्रशंसा की एवं अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को किया पुरष्कृत..

पुलिस महानिरीक्षक श्री रतनलाल डांगी (भा.पु.से.) दिनांक 16.11.2020 व 17.11. 2020 को जिला जशपुर के प्रवास पर थे। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने थाना कुनकुरी का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा कोरोनाकाल के दौरान अपने कर्तव्यों का अच्छे से निर्वहन करने वाले कर्मचारी क्रमशः प्र.आर. 323 रामानुजम पाण्डेय, प्र.आर. 109 सिरजियुस तिग्गा एवं म.आर. 486 अलिका पैंकरा के उत्साहवर्धन हेतु नगद ईनाम से पुरष्कृत किया।

दिनांक 17.11.2020 को पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कर प्रेस कांफ्रेस किया गया, इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने पत्थलगांव में हुई बैंक चोरी व थाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत हुई ट्रक लूटकांड में आरोपियों की धर-पकड़ में पुलिस की सफलता को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) एवं उनकी समस्त टीम के कार्यों की प्रशंसा की, पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा जशपुर पुलिस की व्यवसायिक कार्य कुशलता की तारीफ करते हुये कहा गया कि झारखंड एवं बिहार राज्य की पुलिस के साथ बेहतरीन समन्वय करते हुये ट्रक लूटकांड के आरोपियों को माल समेत धर-दबोचने में सफलता प्राप्त की है, जिन्होनें ट्रक लूटकांड को सुलझाने में शामिल रहने वाले निरीक्षक संतलाल आयाम, निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, स.उ.नि. नसरूद्दीन अंसारी, स.उ.नि. टेकराम सारथी, आर. 407 यदुनाथ सिंह सिदार, आर. 606 पंकज तिर्की, आर. 685 मुकेश पाण्डेय, आर. 59 नंदलाल यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुये समस्त टीम को 10000 रू. नगद ईनाम देने की घोषणा की।

प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुये पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने कहा कि “पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ द्वारा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश का कड़ाई से पालन किया जा रहा है, उक्त मामलों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है, तथा इस प्रकार के मामलों में त्वरित कार्यवाही करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया जा रहा है।” पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने कहा कि नशामुक्ति अभियान के तहत् व्यापक स्तर पर अवैध शराब की शिकायत मिलने पर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा।

पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने पत्रकारों से अपील की उन्हें भी अपने संपर्क सूत्रों से किसी भी प्रकार के अपराध की जानकारी मिलती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, जिससे त्वरित वैधानिक कार्यवाही की जा सके। आम जनता से पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने अपील करते हुये कहा कि “पुलिस से डरें नहीं, बल्कि सहयोग करें, पुलिस हमेशा आपकी रक्षा हेतु सजग है”। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव, कमांडेंट सीआरपीएफ श्री अनिल प्रसाद, जिला पंचायत सीईओ श्री मंडावी, उनैजा खातून अंसारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री राजेन्द्र सिंह परिहार एस.डी.ओ.पी. जशपुर, सूबेदार सौरभ चंद्राकर उपस्थित थे। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!