सूरजपुर : जरही हाईस्कूल चोरी मामले में 1 अपचारी सहित 6 गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

सूरजपुर :- थाना भटगांव क्षेत्र जरही के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरही में बीते 30-31 दिसम्बर के दरम्यानी रात स्कूल के कम्प्युटर कक्ष से ताला तोडकर कम्प्युटर सेट एवं प्रिंटर को चोरी होने की रिपोर्ट प्राचार्य फ्रिदा केरकेट्टा द्वारा किए जाने पर थाना भटगांव में अपराध क्रमांक 04/21 धारा 457, 380 भादसं. का पंजीबद्व मामले की जानकारी *पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा* को दी गई जिन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर माल मुलजिम की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव मय स्टाफ के साथ स्वयं मौके पर जाकर घटना स्थल निरीक्षण किया, आरोपी पतासाजी के दौरान सूचना मिला कि जरही के कुछ लडके कम्प्युटर बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे हैं जो संदेहीगणों को हाईस्कूल परिसर में तलब कर पूछताछ किया गया जिसमें आरोपीगण द्वारा अपचारी बालक के साथ कम्प्युटर चोरी करने का योजना बनाकर बिक्री कर नया साल मनाने के लिए योजना बनाकर हाईस्कूल से कम्प्युटर सेट एवं प्रिंटर को चोरी कर प्रिंटर को बिकी कर प्राप्त रकम से नया साल मनाए। मामले में आरोपी 1. अमन सिंन्हा पिता रामचन्द सिन्हा उम्र 19 वर्ष निवासी बाड़ीपारा जरही 2. पारितोष सोनी पिता अशोक सोनी उम्र 20 वर्ष न्यू शक्तिनगर जरही 3. आशुतोष सोनी पिता अशोक सोनी उम्र- 23 वर्ष न्यू शक्तिनगर जरही 4. धीरज ठाकुर पिता सुरेश ठाकुर उम्र 19 वर्ष बैरापारा जरही 5. बजरंग गुप्ता पिता श्यामलाल गुप्ता उम्र 28 वर्ष ग्राम करौंघा, थाना भटगांव व 01 अपचारी बालक को पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार करने पर मेमोरण्डम के आधार पर आरोपी एवं अपचारी बालक की निशानदेही पर एक कम्प्युटर सेट एवं खरीद करने वाले प्रिंटर को आरोपी बजरंग गुप्ता से जप्त की गई जिसकी कीमत 52 हजार 5 सौ रूपये को बरामद किया गया कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट, एसआई सी.पी.तिवारी, प्रधान आरक्षक संजय कुमार, आरक्षक रजनीश पटेल, मोहम्मद नौशाद, प्रकाश साहू, मनोज जायसवाल, भोला राजवाड़े, विनोद परीड़ा, जगत पैंकरा, अवधेश कुशवाहा, प्रहलाद पैंकरा, शत्रुधन पोर्ते, शंकर राजवाड़े, शैलेष राजवाड़े व सैनिक बबलू राजवाड़े सक्रिय रहे। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये