सूरजपुर : संविधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक ने अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
सूरजपुर :- प्रत्येक वर्ष 26 नवम्बर को डां. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को संविधान के प्रति सचेत करना एवं समाज में संविधान के महत्व का प्रसार करना है। गुरूवार, 26 नवम्बर को संविधान निर्माता डाॅक्टर भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को सम्पूर्ण प्रभुत्व, सम्पन्न समाज, पंथ-निरपेक्ष व लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। संविधान दिवस पर जिले के सभी थाना-चौकी में दिलाई गई शपथ।
संविधान दिवस के अवसर पर गुरूवार की सुबह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर के थाना-चौकियों में पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये