सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 2 लाख 20 हजार रूपये कीमत के 30 नग गांजा के पौधों सहित 01 गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
सूरजपुर :- पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा* ने जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारियों को अपराधों पर नियंत्रण, अवैध कार्यो एवं नशे के कारोबार कर रहे लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन में जिले के पुलिस के द्वारा नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही जारी है। सोमवार को नशे के विरूद्व एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए *1 व्यक्ति से 2 लाख 20 हजार रूपये कीमत के 44 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के 30 नग पौधा* जप्त कर उसके विरूद्व धारा 20(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।
अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही के बीच रविवार, 25 अक्टूबर 2020 को *पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा* को मुखबीर ने सूचना दिया कि ग्राम मकनपुर सरनापारा का सैनाथ पैंकरा अपने खेत बाड़ी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का पौधा लगाया है जिस पर उन्होंने थाना प्रभारी प्रतापपुर को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
एसडीओपी प्रतापपुर मंजूलता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विकेश तिवारी पुलिस टीम के साथ ग्राम मकनपुर-सरनापारा निवासी सैनाथ पैंकरा पिता सागर पैंकरा के यहां पहुंची और उसे तलब कर उसके बाड़ी में खोजबीन करने पर *बाड़ी से 30 नग मादक पदार्थ गांजा के पौधे वजन 44 किलो 300 ग्राम का पाया गया जिसकी कीमत 2 लाख 20 हजार रूपये* है जिसे जप्त कर आरोपी सैनाथ पैंकरा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 169/20 धारा 20(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्व कर विधिवत् गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर विकेश तिवारी, एसआई नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, विवेकानंद सिंह, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, विनोद पैंकरा, शेखर मानिकपुरी व मिथलेश गुप्ता सक्रिय रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये