छत्तीसगढ़

सुकमा में IED ब्लॉस्ट सीआरपीएफ का असिस्टेंट कमांडेंट शहीद 9 जवान घायल..

रायपुर :- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में
शनिवार रात IED ब्लास्ट में कोबरा बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गए। सेकंड इन कमांड दिनेश सिंह सहित 9 जवान घायल हैं। इनमें से 7 को उपचार के लिए रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 4 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं 2 जवानों का इलाज सुकमा स्थित कैंप में ही चल रहा है। वारदात चिंतागुफा क्षेत्र में हुई है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!