सुकमा में 5 नक्सली गिरफ्तार, शहीद हुये कोबरा के डिप्टी कमांडेण्ट विकास कुमार के प्रकरण में IED में थे शामिल…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

सुकमा :- दिनांक 26.12.2020 //प्रेस-विज्ञप्ति/ दिनांक 13.12.2020 को किस्टाराम थाना क्षेत्र में शहीद हुये कोबरा के डिप्टी कमांडेण्ट विकास कुमार के प्रकरण में आईईडी प्लांट करने वाले 05 नक्सली गिरफ्तार थाना किस्टाराम के आमापेंटा, इत्तनपाड़ और तुमालभट्टी के निवासी है आरोपी नक्सली आरोपी नक्सलियों के कब्जे से कोर्डेक्स वायर, जिलेटिन रॉड, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, टिफिन आईईडी व अन्य विस्फोटक सामान बरामद डीआरजी, एसटीएफ, 212 वाहिनी सीआरपीएफ तथा 208 वाहिनी कोबरा की संयुक्त कार्यवाही कोमराम लच्छू
माड़वी दुधवा सोढ़ी गंगा माड़वी देवा माड़वी गंगा जिला
सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत
दिनांक 25.12.2020 को नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर थाना किस्दाराम, कैम्प वेलकनगुड़ा से टूआईसी नरेश पंवार के हमराह 208 वाहिनी कोबरा, टूआईसी प्रशान्त कुमार साहू के हमराह 212 वाहिनी सीआरपीएफ एवं उनि, भावेश शेण्डे, थाना प्रभारी किस्टाराम, उनि. दिपक ठाकुर डीआरजी कमांडर किस्टाराम एवं एसटीएफ पीसी. विनोद राम के हमराह डीआरजी, एसटीएफ की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम कासाराम जंगल एरिया की ओर रवाना हुये थे कि अभियान के दौरान ग्राम कांसाराम के जंगल के पास 03 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने छूपने की कोशिश कर रहे थे जिन्हे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पुछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः 01. कोमराम लच्छू पिता कोमराम रामकृष्ण (जनमिलिशिया सदस्य) उम्र 20 वर्ष जाति दोरला साकिन आमापेंटा, थाना किस्टाराम, 02. सोढ़ी गंगा पिता स्व. सोढ़ी हुर्रा (जनमिलिशिया सदस्य) उम्र 40 वर्ष जाति दोरला साकिन आमापेंटा, थाना किस्टाराम, 03. माड़वी देवा पिता माड़वी पोज्जा (जनमिलिशिया सदस्य) उम्र 35 वर्ष जाति दोरला साकिन आमापेंटा, थाना किस्टाराम का होना एवं प्रतिबंधित नक्सली संगठन में उपरोक्त पद पर कार्य करना बताये तथा नक्सली आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी सोढ़ी गंगा ने बताया कि वो अपने दो साथियों को ग्राम तिंगनपल्ली के पास पुलिस की रेकी करने भेजने एवं कांसाराम जंगल में महुआ पेड़ के नीचे विस्फोटक पदार्थ छूपा कर रखना बताया। उसके बताये अनुसार पुलिस पार्टी ग्राम तिंगनपल्ली की ओर रवाना हुई एवं ग्राम तिंगनपल्ली के जंगल में पुलिस की रेकी कर रहे दो नक्सली आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम 01. माड़वी गंगा पिता माड़वी कोसा उम्र 24 वर्ष साकिन ग्राम तुमालभट्टी, थाना गोलापल्ली, 02. माड़वी दुधवा उर्फ राकेश पिता माड़वी बुज्जा उम्न 20 वर्ष साकिन इत्तनपाड़, थाना किस्टाराम का होना तथा नक्सली संगठन में जनमिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना बताये। बाद पुलिस पार्टी सोढ़ी गंगा के निशानदेही पर कांसाराम जंगल के पास से कोर्डेक्स वायर, जिलेटिन रॉड, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, आईईडी कन्टेनर कुकर टिफिन, बिजली वायर, बैटरी सेल बरामद किया गया।
उक्त पांचो नक्सली आरोपियों को थाना लाकर गहन पूछताछ करने पर आरोपी सोढ़ी गंगा ने किस्टाराम क्षेत्र में एलजीएस कमाण्डर प्रकाश व जनमिलिशिया कमाण्डर टाईगर हुंगा के कहने पर अपने अन्य साथी माड़वी देवा, कोमराम लच्छू, माड़वी गंगा और माड़वी दुधवा के साथ कासाराम नाला जंगल में आईईडी लगाना तथा आईईडी को दिनांक 13.12.2020 को विस्फोट करना स्वीकार किया गया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 13.12.2020 को थाना किस्टाराम एवं कैम्प पालोड़ी से 208 वाहिनी कोबरा एवं 241 वाहिनी बस्तर बटालियन की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन /नक्सली गस्त सचिंग हेतु ग्राम पालोड़ी, आमापेंटा, सुन्नमपेंटा, कांसाराम, की ओर रवाना हुये थे कि अभियान के दौरान ग्राम कासाराम नाला के पास उक्त आईईडी विस्फोट से 208 वाहिनी कोबरा के डीसी विकास कुमार घायल हो गये जो ईलाज के दौरान शहीद हो गये। घटना के संबंध में थाना किस्टाराम में अप.क. 14/20 धारा 307, 120 (बी) भादवि., 3, 5 वि.प. अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
उक्त सभी नक्सली आरोपियों को दिनांक 25.12.2020 को गिरफ्तार कर आज दिनांक 26.12.2020 माननीय न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल दाखिला किया गया। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये