सुकमा : विशेष नक्सल ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को क्षति पहुचाने की नियत से लगाये गये टिफिन बम, स्पाईक्स, नक्सली वर्दी सहित अन्य नक्सली सामग्री बरामद…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
सुकमा :– दिनांक 30.11.2020 को नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ एवं 02 वाहिनी सीआरपीएफ का संयुक्त बल विशेष नक्सल विरोधी अभियान हेतु थाना फूलबगड़ी, गादीरास क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मूलेर, गंधारपारा, सिंगनपारा, चिंगनगुड़ा, मुसलीगुड़ेम व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। नक्सलियों द्वारा ग्राम मूलेर व आसपास क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से टिफिन बम तथा जगह-जगह पर स्पाईक्स लगाया गया था।
02 नग टिफिन बम को सुरक्षा बलों द्वारा बरामद कर मौके पर निष्क्रिय किया गया। बाद ग्राम मूलेर और मुसलीगुड़ेम पहाड़ी को सचिंग करते हुए वापस आ रहे थे तभी जंगल में कुछ नक्सली सदस्य दिखाई दिये, जिन्हे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर रहे थे तभी नक्सली सुरक्षा बल को देखकर घने जंगल व पहाड़ का आड़ लेकर भागने में सफल हो गये। आसपास क्षेत्र का सचिंग करने पर 03 जोड़ी नक्सली वर्दी, 03 नग पिटू, 01 नग पोच, बण्डल इलेक्ट्रिक वायर, स्पाईक्स, 01 नग रेडियो, कैल्कुलेटर, चार्जर, 03 पाकेट बम फटाका, चाकू, 01 ड्रम, 06 नग छाता, लाल कपड़ा, पालीथीन, नक्सली साहित्य व अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये