हालात सामान्य होने तक छत्तीसगढ़ में नहीं खुलेंगे स्कूल – प्रेमसाय टेकाम
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये....
छत्तीसगढ़ :- कोरोना संक्रमण के दौर में छत्तीसगढ़ में स्कूल खोले जाने को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आज पत्रकारों से बात करते हुए स्पष्ट किया कि जब तक राज्य में हालात सामान्य नहीं हो जाते तब तक स्कूल खोले नहीं जाएंगे। बता दें कि कोरोना के चलते बीते 9 महीने से राज्य के सभी स्कूल बंद चल रहे हैं। हालांकि, ऑनलाइन क्लास लगातार चल रही है।
आज मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री प्रेमसाय सिंह ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान को ही आगे बढ़ाते हुए स्पष्ट किया है कि छत्तीसगढ़ में अभी स्कूल नहीं खुलेंगे। उन्होंने कहा कि … “छत्तीसगढ़ में अभी स्कूल खोलने की स्थिति नहीं है,स्कूल खोलने का निर्णय पैरेंटस की सहमति के बाद ही लिया जायेगा,स्कूल खोलने को लेकर अभिभावकों से सुझाव लिया जायेगा, कोरोना की वजह से कई राज्यों में स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया, लेकिन फिर उन्हें स्कूल बंद करना पड़ गया, स्थिति अच्छी होने पर प्रदेश में खुलेंगे”
आपको बता दें कि प्रदेश में कई राज्यों में स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है, लेकिन कोरोना की वजह से फिर से बंद करने का निर्णय लिया गया,छत्तीसगढ़ में अभी हर दिन करीब डेढ़ हजार मरीज आ रहे हैं, लिहाजा छत्तीसगढ़ में स्कूल खोलने का निर्णय अभी जोखिम भरा हो सकता है। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर दौरे के दौरान भी कहा था कि स्कूल अभी नहीं खुलेंगे, राज्य में बच्चों को आनलाइन पढ़ाई से ही अभी कोर्स पूरा करना होगा। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये