छत्तीसगढ़ रायपुर मौसम ने ली करवट, आंधी के साथ तेज बारिश…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
रायपुर। Chhattisgarh Weather Update: मौसम विभाग का अनुमान सही साबित हुआ। मंगलवार को प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई। आंधी की वजह से कई स्थानों पर पेड़ टूट गए। कई मकानों के छप्पर उखड़ गए। जगह-जगह पेड़ की डालियां टूटी पड़ी हुई है। जलभराव जैसी स्थिति कई स्थानों पर बनी हुई है।
मंगलवार सुबह से तेज धूप खिली हुई थी। उमस से जनजीवन प्रभावित रहा। दोपहर एक बजे के बाद मौसम में अचानक बदलाव हुआ। देखते ही देखते ठंडी हवा चलने लगी। दोपहर तीन बजे के बाद आंधी शुरू हुई। साथ ही तेज बारिश ने मौसम को खुशनुमा कर दिया। लोगों को काफी राहत मिली। भिलाई में भी तेज बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है।
मंगलवार दोपहर एक बजे के बाद मौसम में अचानक बदलाव हुआ। शाम चार बजे तक होती रही बारिश। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये