रायपुर : लाखों रूपये की अफीम एवं डोडा चूरा के साथ 02 महिला सहित कुल 03 आरोपी गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
रायपुर :- नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक और बड़ी कार्यवाही घटना में शामिल है दो महिलाएं
सायबर सेल, थाना न्यू राजेन्द्र नगर एवं तेलीबांधा टीम की संयुक्त कार्यवाही में आरोपियों के कब्जे से लगभग 12 किलोग्राम अफीम, 44 किलोग्राम डोडा चूरा कीमती लगभग 16,00,000/- रूपयेे तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन एवं मोबाईल फोन किया गया है जप्त।
आरोपी इतनी बड़ी खेप में कहां से लाये है अफीम एवं डोडा चूरा के संबंध में की जा रही है विस्तृत पूछताछ।
आरोपियों के विरूद्व थाना न्यू राजेन्द्र नगर एवं तेलीबांधा में नारकोटिक्स एक्ट के तहत किया गया है अपराध पंजीबद्व। नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार आरोपी –
01. संुुदर सिंह संधु पिता जैमल सिंह संधु उम्र 25 साल निवासी श्याम नगर तेलीबांधा रायपुर।
02. शोभा सावलानी पति प्रकाश सावलानी उम्र 40 साल निवासी हनुमान मंदिर के पास काशीराम नगर तेलीबांधा रायपुर।
03. किरण चंदानी पति सुरेश चंदानी उम्र 36 साल निवासी आकांक्षा मेडिकल के पास सेजबहार थाना मुजगहन रायपुर।
आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं मशरूका बरामद करने में सायबर सेल रायपुर से निरीक्षक रमाकांत साहू प्रभारी सायबर सेल एवं आर. दिलीप जांगडे की महत्वपूर्ण रही।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये