छत्तीसगढ़
रायपुर : मंत्री भगत ने झिलमिली में एसपी व एसडीओपी को किया सम्मानित : कहा देश में उत्कृष्ट स्थान आना है गौरव की बात
रायपुर 07 दिसंबर 2020 / खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज सूरजपुर जिले के भैयाथान पहुंचकर देश में चौथे स्थान पर आए उत्कृष्ट थाना झिलमिली परिसर में एसपी श्री राजेश कुकरेजा, एसडीओपी मंजू लता बाज, थाना प्रभारी चित्रलेखा साहू को शाल श्रीफल से सम्मानित किया। श्री भगत ने कहा कि यह बड़े ही गौरव की बात है कि झिलमिली थाना को देश में चौथा स्थान मिला है । उन्होंने पुलिस अधीक्षक सहित उनके पूरे टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी ।