रायगढ़ : अवैध कबाड़ के परिवहन पर पूंजीपथरा पुलिस ने फिर की कार्यवाही, ट्रक में लोड 17 टन कबाड़ जब्त आरोपी गिरफ्तार….

रायगढ़ :- आज दिनांक 13.02.2021 को थाना पूंजीपथरा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह 2021 अन्तर्गत वाहन चालकों के लिये नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन जिंदल ट्रामा सेंटर में किया गया था । थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह एवं स्टाफ शिविर में व्यवस्था बनाने में लगे थे ।
इसी दरमियान पूंजीपथरा टी.आई. कृष्णकांत सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की घरघोड़ा से पूंजीपथरा की ओर ट्रक क्रमांक सीजी 04 एम.ई.- 9603 में चोरी की हुई मशीनरी पार्ट्स के टुकड़े, ऐंगट, पाईप, चद्दर, टीना आदि कबाड़ समान अवैध रूप से बिक्री हेतु लाया जा रहा है । सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा कार्यवाही सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक अमित तिर्की, आरक्षक बालचंद राव, धर्मेंद्र ठाकुर, विद्याधर सिदार को कार्यवाही हेतु रवाना किया गया ।
स्टाफ द्वारा गवाहों के साथ पूंजीपथरा चौक के पास नाकेबंदी कर घरघोड़ा से आ रही वाहनों पर ताक लगाए हुये थे , तभी मुखबिर द्वारा बताए गए ट्रक ट्रक क्रमांक सीजी 04 एम.ई. – 9603 को रोका गया ट्रक के चालक प्रवीण कुमार पिता जय मसीह उम्र 26 साल का गरबुडाढ़ थाना कुरडेग जिला सिमडेगा (झारखंड़) से ट्रक में लोड कबाड़ के संबंध में कागजात की मांग की गई, वाहन का चालक कोई कागजात नहीं होना बताया ।
पूंजीपथरा पुलिस द्वारा ट्रक में लोड स्क्रैप चोरी का होने के संदेह पर कांटाघर ले जाकर वजन कराया गया ट्रक में लोड कबाड़ का वजन 17.0410 कीमती ₹5,64,955 को धारा 41(1+4) सीआरपीसी/379 आईपीसी के तहत जप्त कर आरोपी प्रवीण कुमार के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 04/2021 धारा 41(1+4) सीआरपीसी/379 आईपीसी की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये