छत्तीसगढ़

राॅयल कैसल होटल का मैनेजर शराब के साथ गिरफ्तार, मैनेजर द्वारा होटल में अवैध रूप से किया गया था शराब का भण्डारण..

रायपुर – दिनांक 10.11.2021 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत सड्डू स्थित राॅयल कैसल होटल में अवैध रूप से शराब बिक्री की जा रहीं है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा श्री उदयन बेहार द्वारा थाना प्रभारी विधानसभा श्री अमित बेरिया को आरोपी को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी विधानसभा के नेतृत्व में थाना विधानसभा पुलिस की टीम द्वारा राॅयल कैसल होटल में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान होटल के स्टोर रूम में एक व्यक्ति उपस्थित मिला जिसने पूछताछ में अपना नाम शक्ति पाण्डेय होना बताने के साथ ही स्वयं को होटल का मैनेजर होना भी बताया। टीम के सदस्यों द्वारा स्टोर रूम की तलाशी लेने पर स्टोर रूम में शराब व बीयर रखा होना पाया। शराब रखने के संबंध में होटल के मैनेजर शक्ति पाण्डेय से वैध दस्तावेज की मांग की गई, परंतु उसके द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत न कर पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी होटल के मैनेजर शक्ति पाण्डेय के कब्जे से अवैध रूप से रखें *कुल 13 बाॅटल अंग्रेजी शराब व बीयर जुमला कीमती 6,700/- रूपये* जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा मंे अपराध क्रमंाक 434/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। इस संबंध में होटल संचालक के भूमिका की भी जांच की जा रहीं है, जांच पश्चात् जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

रायपुर पुलिस द्वारा ढ़ाबा, होटल, रेस्टोरेंट एवं हुक्का कैफे की लगातार चेकिंग की जा रहीं है, जो भी ढ़ाबा, होटल एवं रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब बिक्री की जाएगी, लोगों को बैठाकर शराब पिलाया जाएगा तथा हुक्का कैफे में चोरी छिपे हुक्का पिलाया जाएगा उसके विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपी – शक्ति पाण्डेय पिता दयाशंकर पाण्डेय उम्र 29 वर्ष निवासी होटल राॅयल कैसल सडडू थाना विधानसभा रायपुर।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!