रायगढ़ : राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्ति की ओर अग्रसर “थाना भूपदेवपुर”…..
रायगढ़ । जिले का भूपदेवपुर थाना जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने वाला है । जैसा कि विदित है गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2016 से प्रत्येक वर्ष देश के लगभग 16 हज़ार थानों में 10 सर्वश्रेष्ठ थानों के नाम की घोषणा किया जा रहा है । गृह मंत्रालय की इस रैंकिंग में थानों का चयन दो चरणों में किया जाता है । प्रथम चरण में CCTNS पोर्टल पर उपलब्ध डाटा के आधार पर प्रत्येक बड़े राज्यों (ऐसे राज्य जहाँ कुल थानों की संख्या 750 या अधिक है) से 3, प्रत्येक छोटे राज्यों (ऐसे राज्य जहाँ कुल थानों की संख्या 750 से कम है) से 2 एवं प्रत्येक केंद्र शासित प्रदेशों से 1 थानों का चयन हुआ । चयन का मानदंड महिलाओं के खिलाफ अपराध, कमजोर वर्गों के खिलाफ अपराध, संपत्ति अपराध, गुमशुदा व्यक्ति, अज्ञात व्यक्ति और अज्ञात मिले शवों के मामलों से निपटने पर आधारित था ।
छत्तीसगढ़ राज्य में जिन दो थानों का चयन हुआ है उनमें थाना भूपदेवपुर, जिला रायगढ़ और अभनपुर थाना, जिला रायपुर शामिल है । पिछले वर्ष की भांति, इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन एवं रैंकिंग का कार्यभार ट्रांसरूरल कंसल्टिंग (TRUAGRICO) कंपनी जिसका मुख्यालय बरौनी, बिहार है, को गृह मंत्रालय द्वारा सौंपा गया है । रायगढ़ में द्वितीय चरण के मूल्यांकन की प्रक्रिया ट्रांसरुरल के नियुक्त किये गए कंसलटेंट टीम द्वारा आज दिनांक 27.08.222 को थाना भूपदेवपुर का भ्रमण कर संपूर्ण किया गया । इस दौरान थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक अमित शुक्ला एवं स्टाफ मौजूद थे । देशभर में मूल्यांकन का कार्य संपूर्ण करने के उपरांत TRUAGRICO देश के 10 सर्वश्रेष्ठ थानों की सूची गृह मंत्रालय को सौंपेगा जिसकी घोषणा भारत सरकार द्वारा नवंबर माह में की जा सकती है ।