रायगढ़ : कोटवार की बातों में आए पढ़े-लिखे युवा, सहयोगी के साथ चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर किया धोखाधड़ी..
रायगढ़ :- थाना चक्रधरनगर में 12 युवक-युवतियों द्वारा सामूहिक आवेदन देकर ग्राम डोंगाढकेल (भूपदेवपुर) के कोटवार मनीराम चौहान व उसके सहयोगी शिवा राठिया के विरुद्ध एसडीएम कार्यालय रायगढ़ में चपरासी की नौकरी लगाने का झांसा देकर ₹10,000-20,000 रुपए ठगे जाने के संबंध में दिया गया है।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि आरोपी मनीराम चौहान डोंगाढकेल थाना भुपदेवपुर एवं शिवा राठिया निवासी कुशवाबहरी थाना भूपदेवपुर दोनों मिलकर चपरासी का नौकरी लगा देंगे, एस.डी.एम. आफिस में काम करते हैं, हमारा पहुंच है कहकर इन लोगों से 10,000-20,000 रूपए नौकरी का प्रलोभन देकर धोखा-धडी कर ले लिये हैं और आज तक किसी को नौकरी नहीं लगवाये न ही उनका पैसा वापस किये ।
आवेदन पत्र पर आरोपीगण के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में अपराध क्रमांक 305/2020 धारा 420,34 आईपीसी के तहत अपराध आरोपी शिवा राठिया पिता राजकुमार राठिया उम्र 23 साल निवासी कुशवाहाबहरी थाना भूपदेवपुर एवं मनीराम चौहान पिता दयाराम चौहान उम्र 50 साल निवासी डोंगाढकेल थाना भूपदेवपुर के विरुद्ध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये