छत्तीसगढ़

रायगढ़ : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क का विस्तार करें-कलेक्टर श्री भीम सिंह

ग्रामीण अंचलों में मोबाइल नेटवर्क सुविधा बढ़ाने के लिये कलेक्टर ने ली टेलीकाम कंपनी के स्थानीय पदाधिकारियों की बैठक

रायगढ़, 29 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज अपने कक्ष में जिले में मोबाइल नेटवर्क सेवा प्रदान करने वाली टेलीकॉम कंपनियों के स्थानीय पदाधिकारियों की बैठक ली।

उन्होंने कहा कि जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल संचार सेवा शीघ्र उपलब्ध करावे। वर्तमान समय में बच्चों को शिक्षा प्रदान करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य ऑनलाइन संपन्न किया जा रहा है यहां तक कि मैदानी क्षेत्रों में पदस्थ शासकीय अधिकारी भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग अथवा मोबाइल के माध्यम से बैठकों में भाग ले रहे हैं। ऐसी स्थिति में रायगढ़ जिले के जिन गांवों में नेटवर्क नहीं है वहां के छात्र ऑनलाइन शिक्षा से नहीं जुड़ रहे है।

कलेक्टर श्री सिंह ने चारों टेलीकॉम कंपनियों के जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में किन-किन स्थानों पर टॉवर सक्रिय है पूरा विवरण मैप प्रस्तुत करने के निर्देश दिये और उन्होंने विकासखण्डवार नेटवर्क से वंचित गांवों का विवरण भी प्रस्तुत करने को कहा और टेलीकॉम कंपनियों के आगामी दिनों में अपनी सेवाओं में विस्तार की योजना भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले के शहरी क्षेत्रों में लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों की सेवायें उपलब्ध है लेकिन जिले के ग्रामीण इलाके में कुछ क्षेत्र अभी भी नेटवर्क सुविधा से वंचित है।

बैठक के दौरान जियो नेटवर्क कंपनी के स्थानीय पदाधिकारी ने बताया कि रायगढ़ जिले में जियो मोबाइल सेवा 4-जी के कुल 416 टावर संचालित है जिनमें 366 ग्रामीण और 50 शहरी क्षेत्रों में है। आगामी 6 माह में 100 टॉवर और लगाये जाने का प्रस्ताव है। एयरटेल, ऑइडिया तथा बीएसएनएल के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि जिले में एयरटेल 2-जी एवं 4-जी सेवा के कुल 202 टावर संचालित है जिनमें 147 ग्रामीण तथा 55 शहरी क्षेत्र में, आइडिया के कुल 198 टावर में से 148 ग्रामीण और 50 शहरी क्षेत्रों में और बीएसएनल के 2-जी, 3-जी सेवा के कुल 119 टावर में से 90 ग्रामीण तथा 29 शहरी क्षेत्रों में संचालित है। टेलीकॉम कंपनी के पदाधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क सुविधा बढ़ाने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!