रायगढ़ : बिना मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग पर फिर सख्त हुई जिला पुलिस, एक ही दिन सीएसपी रायगढ़ के नेतृत्व में 500 लोगों को किया गया जुर्माना..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

रायगढ़ :- त्योहारी सीजन में दुकानों में भीड़ बढ़ती जा रहे है । शहरवासी कोरोना के भय से बेखौफ होकर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर घूमते देखे जा रहे हैं जिसे संज्ञान में लेते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिदिन भीड़-भाड़ इलाकों में कार्यवाही कराने के निर्देश दिये हैं ।
निर्देशों के पालन में आज रायगढ़ के सभी थाना प्रभारी के नेतृत्व में शहर में बिना मास्क घूम रह लोगों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानों पर कार्यवाही की गई । गत अप्रैल से अब तक तकरीबन 9500 लोंगो पर बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग पर कार्यवाही की जा चुकी है । यह कार्यवाही केवल रायगढ़ पुलिस विभाग द्वारा की गई है । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए नगर निगम तथा नगर पंचायत भी सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं ।
आज थाना कोतवाली, कोतरारोड़, चक्रधरनगर और जूटमिल क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों द्वारा 500 बिना मास्क की कार्यवाही की गई है । आने वाले दिनों में बिना मास्क एवं ऐसे व्यापारिक प्रतिष्ठान जो सोसल डिस्टेन्स का पालन न करवा रहे हैं , उन पर यह कार्यवाही आगे प्रतिदिन जारी रहेगी ।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये