रायगढ़ : घर से बिना बताए नानी के घर जाने निकली मुकबधिर लड़की धरमजयगढ़ पुलिस को मिली….
मुकबधिर होने से पुलिस की बड़ी मुश्किलें, CG Dial 112 राइनो स्टाफ की सूझबूझ से बालिका को पहुंचाया गया घर

रायगढ़ :- दिनांक 17.12.2020 की रात्रि करीब 22:40 बजे धरमजयगढ़ बस स्टैंड में करीब 17-18 साल की लड़की अकेली घूमते देखी गई जिसकी सूचना आसपास के लोगों द्वारा थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक अंजना केरकेट्टा को दिया गया । टी.आई. अंजना केरकेट्टा द्वारा महिला स्टाफ को बस स्टैंड भेजकर लड़की को थाने बुलवाया गया । लड़की के थाने आने पर स्टाफ द्वारा उससे उसके नाम पता पूछने पर लड़की के मूकबधिर होने की जानकारी हुई ।
लड़की के नाम पता नहीं बता रही थी जिससे पुलिस की मुश्किलें बढ़ने लगी । तब रात्रि में ही टीआई धरमजयगढ़ द्वारा डायल 112 को इवेंट देकर स्टाफ को बालिका को सखी सेंटर, रायगढ़ छोड़ने जाने को बोले रात्रि में महिला स्टाफ के साथ बालिका को सखी सेंटर लाया जा रहा था । इस दौरान डायल 112 के आरक्षक कमलेश केरकेट्टा, महिला आरक्षक अम्ब्रेंसिया टोप्पो, ERV का चालक इलियास खान लगातार बालिका से उसके घर का पता पूछने जानने का प्रयास कर रहे थे ।
जैसे-जैसे वे रायगढ़ पहुंच रहे थे, लकड़ी अपने घर की ओर इशारा कर रही थी, तब स्टाफ द्वारा उसके घर का पता लगाने लड़की को वाहन में बिठाकर जूटमिल क्षेत्र में रात्रि में एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में जाकर बालिका के परिचित का पता लगाने का प्रयास कर रहे थे कि एक मोहल्ले में लड़की के माता-पिता उसे ढूंढते हुए बाहर गली में मिले । लड़की की मां बताई की उसका मायका कापू है, शायद बालिका कापू नानी के घर जाने के लिए जाने के लिये बस में बैठक चली गई थी । बालिका के माता-पिता द्वारा धरमजयगढ़ स्टाफ को बालिका सुरक्षित घर तक छोड़ने के लिये धन्यवाद दिये । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये