छत्तीसगढ़शिक्षा/एजुकेशन

किरोडीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में “निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन..

रायगढ़ जिले के अग्रणी महाविद्यालय किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ (छ.ग.) में प्राचार्य डॉ. प्रीतिबाला बैस के मार्गदर्शन एवं महाविद्यालय की रेडक्रॉस इकाई की प्रभारी डॉ. सुषमा पटेल के नेतृत्व में दिनांक 13/12/2021 को “निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किया गया जिसमें महाविद्यालय के बी.एस.सी. पंचम सेमेस्टर गणित समुह के छात्र श्री शैलेन्द्र सिंह राठिया, पिता- श्री अनुप सिंह राठिया के द्वारा विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूक करने हेतु उनसे संम्बधित 30 पुस्तकों का निःशुल्क वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री शैलेन्द्र सिंह एवं डॉ. सुषमा पटेल के द्वारा विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित विभिन्न दिशा-निर्देश प्रदान किया गया।

अंत में प्राचार्य महोदया द्वारा रेडक्रॉस इकाई की प्रभारी डॉ. सुषमा पटेल को महाविद्यालय में यूथ रेडकॉस संबंधित गतिविधियो में सक्रियता लाने हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दिए एवं श्री शैलेन्द्र सिंह को धन्यवाद दिया।

इस कार्यक्रम की सफलता में महाविद्यालय के यूथ रेडक्रॉस स्वयंसेवक कु. सीमा पटेल, कु. पार्वती कर्स एवं अन्य विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!