रायगढ़ : कोविड नियमों को अपनाते हुए, तनाव कम करने पुलिस सबडिविजन क्रिकेट मैच….
रायगढ़ :- कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में जन जीवन को परेशानियों से भर दिया था । इस संकट की घड़ी में कोरोना वॉरियर्स हमारे डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, मेडिकल स्टाफ, सफाई मित्र अभी भी शुरूवाती दिनों की भांति मैदान पर डटे हुये हैं जिससे अब धीरे-धीरे जन जीवन सामान्य होता जा रहा है । प्रशासन द्वारा भी कोविड गाइड लाइन का पालन के साथ कई गतिविधियों को संचालन की अनुमति दी गई है । आमजन तनाव और रिलैक्स रहने के लिए अपनी अच्छी आदतों और क्रिएटिव कला में हाथ आजमा रहे हैं ।
जिला पुलिस के मुखिया पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा कोरोना काल में जिला पुलिस के जवानों को तनाव मुक्त रखने के लिये “स्पंदन अभियान” के तहत विभिन्न कार्यक्रम कराया गया जिसमें योगा क्लासेस, मनो चिकित्सक द्वारा सबडिवीजन वाइस सेमीनार प्रमुख हैं। वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप पुलिस अधीक्षक द्वारा अब हर रविवार पुलिसकर्मियों के लिये खेल स्पर्धा कराये जाने का निर्देश दिया गया है ।
इसी क्रम में आज रविवार दिनांक 29.11.2020 को चक्रधरनगर स्थित लाल मैदान क्रिकेट ग्राउंड में पुलिस सबडिविजन क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया । जिसमें पुलिस अनुविभाग सारंगढ, खरसिया, धरमजयगढ और रायगढ़ की टीमें बनाई गई थी । रायगढ़ टीम के कप्तान एसपी श्री संतोष सिंह, सारंगढ़ टीम के कप्तान एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, धरमजयगढ़ टीम के कप्तान एसडीओपी सुशील नायक तथा खरसिया टीम के कप्तान यातायात डीएसपी पुष्पेन्द्र बघेल थे । सभी टीमों में अनुविभाग के टी.आई., सब इंस्पेक्टर तथा आरक्षकगण शामिल थे । पहला मैच धरमजयगढ़ और खरसिया के बीच 10-10 ओव्हर का हुआ जिसमें खरसिया की टीम विजयी रही । दूसरा मैच रायगढ़ और सारंगढ़ के बीच हुआ जिसमें रायगढ़ टीम विजयी रहा । दोनों विजयी टीम रायगढ़ और खरसिया के बीच फायनल मुकाबला खेला गया । 10 ओव्हर में रायगढ़ की टीम ने विपक्षी खरसिया को 69 रन का टारगेट दिया जिसे खरसिया प्राप्त नहीं कर पायी और 18 रन से रायगढ़ की टीम ने मैच जीता । विजयी टीम तथा मैन आफ द मैच राहुल सिदार को एसपी रायगढ़ द्वारा शील्ड और ट्राफी दिया गया ।
मैच में जवानों के उत्साह को देखते हुए आने वाले दिनों में क्रिकेट का बड़ा टुनामेंट कराने की बात पुलिस अधीक्षक द्वारा कही गई है ।
कोविड नियमों का ख्याल रखते हुए सेनेटाइजर ,मास्क का उपयोग तथा फिजिकल डिस्टेनसिंग को अपनाते हुए क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।