रायगढ़ : महिला संबंधी एक और अपराध में सारंगढ़ पुलिस दिखाई संवेदनशीलता, बालिका पर लैंगिक हमला करने वाले आरोपित शिक्षक का 7वें दिन चालान पेश…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

रायगढ़ :- सारंगढ़ पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका से अश्लील हरकत करने वाले आरोपी राजेन्द्र देवांगन पिता भरतलाल देवांगन उम्र 38 साल निवासी सारंगढ़ की चालानी कार्यवाही आज अपराध कायमी के सातवें दिन किया गया है ।
आरोपी राजेन्द्र देवांगन के विरूद्ध दिनांक 20.11.2020 को थाना सारंगढ़ में अप.क्र. 757/2020 धारा 354(क),376,511 भादंवि एवं 8, 12 पास्को एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया था । मामले की विवेचना दरम्यान विवेचनाधिकारी थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक आशीष वासनिक द्वारा पीडिता एवं अन्य 05 बालिकाओं का कलमबंद बयान न्यायालय से कराया गया व आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने योग्य साक्ष्य एकत्र किया गया है । मामले का आरोपी पेश से शिक्षक है । सारंगढ़ टी.आई. वासनिक ने बताया कि पीडिता को शीघ्र न्याय दिलाने माननीय न्यायालय से अतिशीघ्र मामले का ट्रायल प्रांरभ किये जाने का निवेदन किया जावेगा ।
इसके पूर्व महिला संबंधी एक गंभीर अपराध में सारंगढ़ पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर चालान न्यायालय पेश किया गया था । सारंगढ़ पुलिस द्वारा इन मामलों में पीडितों को मुआवजा दिलाने की कार्यवाही की जा रही है । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये