रायगढ़ : सभी थाना क्षेत्र में पुलिस की कॉम्बिंग पेट्रोलिंग, लूट, ए.टी.एम. ब्रेकिंग की कोशिश के बाद जिला पुलिस सतर्क..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
रायगढ़ :- जिले में आमजन की सुरक्षा एवं क्राईम कन्ट्रोल के लिये एसपी Santosh Singh द्वारा आज सभी थाना, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कॉम्बिंग गस्त करने निर्देशित किया गया । जिस पर सभी थाना क्षेत्र में प्रभारियों द्वारा कॉम्बिंग पेट्रोलिंग निकाला गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रभारियों को रात्रि में गस्त दौरान आउटर पेट्रोलिंग तथा कॉम्बिंग गस्त दौरान गुंडा, माफी, वारण्टी को चेक करने एवं चिन्हांकित बदमाश, संदिग्ध लोंगो के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने कड़े निर्देश दिये हैं।
आज सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत प्रभावी कॉम्बिंग पेट्रोलिंग देखी गई । अधिकारियों व सशस्त्र जवानों द्वारा चौंक एवं प्रमुख मार्गों में वाहनों की जांच किया जा रहा है।
त्यौहार और बाजार की भीड़ को देखते हुए सादे कपड़े में भी लगाये गए पुलिस के जवान , ताकि संदिग्धों पर नकेल कसा जा सके। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये