कोरोना अपडेटछत्तीसगढ़

खैरागढ़ में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, 2 दिन में तीन लोगों की मौत कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे, भारत में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 38,772 नए मामले सामने आए…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

राजनांदगांव के खैरागढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं इसके साथ ही कोरोना मरीजों की मौतों का भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। यहां बीते दो दिनों में 3 कोरोना मरीज दम तोड़ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक लोग संक्रमण के लक्षण नजर आने के बाद भी देरी से अस्पताल पहुंच रहे हैं। जांच में देरी से हालत बिगड़ रही है और लोगों की मौत हो रही है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि लक्षण दिखते ही जांच कराएं।

भारत में 38,772 नए कोरोना संक्रमित मिले, 24 घंटे में 443 लोगों की मौत भारत में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 38,772 नए मामले सामने आए।
इस दौरान 443 संक्रमितों की मौत हो गई और 45,333 मरीज ठीक हुए।

देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 94 लाख 31 हजार 692 हो गई है। वहीं मौत का आंकड़ा भी 1 लाख 37 हजार 139 पहुंच गया है। अब तक 88.47 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना के 4 लाख 46 हजार 952 सक्रिय मामले हैं।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!