छत्तीसगढ़
मुंगेली : नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाला आरोपी 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

मुंगेली :- दिनांक 6:11: 2020 को प्रार्थीया/ पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी गीता राम साहू पिता फागू राम साहू निवासी खुजहा थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के द्वारा बहला-फुसलाकर भगा कर ले जाकर बलात्कार किया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 664/ 20 धारा 363 366 376 भादवि 4 6 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना किया जा रहा था
प्रकरण महिला संबंधी अपराध होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश्वर चंदेल व एसडीओपी मुंगेली श्री तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में दिनांक 7:11: 2020 को आरोपी गीता राम साहू पिता फागू राम साहू उम्र 25 वर्ष निवासी खुजा थाना सिटी कोतवाली को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये