अजित जोगी के गढ़ में पहली बार उनसे अलग कांग्रेस ने सेंध लगा दी है। कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. केके ध्रुव चुनाव जीत चुके हैं। बस औपचारिक ऐलान बाकी है।
मरवाही में जीतने पर सीएम भूपेश ने किया ट्वीट, केके ध्रुव को दी बधाई मरवाही सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने जीत दर्ज की है। इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि मरवाही का उपचुनाव महज विधायक चुनने का चुनाव नहीं था बल्कि ये मरवाही के साथ बीते 18 साल तक हुए छल को जनता द्वारा लोकतांत्रिक जवाब देने की परीक्षा थी। मुझे खुशी है कि मरवाही की जनता ने इस परीक्षा को प्रचंड बहुमत से उत्तीर्ण किया है। केके ध्रुव को बधाई एवं शुभकामनाएं।
जोगी परिवार के सहयोग के बावजूद भाजपा फिर नंबर दो की पोजिशन पर ही है। तमाम कोशिशों के बावजूद JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी पिता की विरासत को बचा नहीं सके। चुनाव से पहले ही बाहर हो जाने के बाद भाजपा को समर्थन देना भी काम नहीं आया। मतगणना के नतीजों के साथ ही कांग्रेस का जश्न जोगी आवास के सामने बढ़ता ही जा रहा है।
कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. केके ध्रुव को 20वें राउंड में 81028 वोट मिले हैं। वह भाजपा उम्मीदवार डॉ. गंभीर सिंह (44440) से 36588 मतों से आगे हैं।