छत्तीसगढ़

बिलासपुर : स्कूली बसों की मैकेनिकल जांच एवं चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण…

बिलासपुर :- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021के तेरहवें दिवस के कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित कुमार बघेल एवं पुलिस अधीक्षक यातायात सत्येंद्र पांडे के दिशानिर्देश में माह भर , प्रतिदिन यातायात यातायात जागरूकता एवं सुरक्षा के संबंध में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इस परिपेक्ष्य में आज तेरहवें दिवस 43 स्कूली बसों का विधिवत मैकेनिकल जांच, परिवहन विभाग यातायात पुलिस द्वारा किया गया, सभी स्कूली बसों में कैमरा, फर्स्ट एड बॉक्स तथा खिड़की में सुरक्षा जाली लगाए जाने हिदायत दी गई, इस संबंध में संबंधित स्कूल प्रबंधन को पत्राचार किया गया।

स्कूली बस के वाहन चालक एवं परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया, स्वास्थ्य परीक्षण के अंतर्गत उनके नेत्र,शुगर तथा बीपी एवं एचआईवी जांच कराई गई।

*समस्त चालको एवं परिचालकों को यातायात के संबंध में विधिवत जानकारी दी गई, साथ ही सुरक्षा के सभी मापदंड अपनाए जाने हेतु हिदायत दी गई।

इस कार्यक्रम में परिवहन विभाग से उपनिरीक्षक पारुल ठाकुर एवं यातायात निरीक्षक राकेश चौबे , निरीक्षक प्रमोद किस्पोट्टा, जिला रोड सेफ्टी सेल के उपनिरीक्षक उमाशंकर पांडे तथा सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अशोक श्रीवास्तव,मुकुल शर्मा, लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा, राजकुमार सुखवानी, अब्दुल हमीद, अनु कश्यप एवं रेडियो तड़का के आरजे संस्कृति उपस्थित रही।

इस शिविर में स्वस्थ विभाग से ,स्वास्थ्य परीक्षण में डॉक्टर सी0पी0 करण , नेत्र सहायक संजय शुक्ला, दीपिका रजक, पुष्पलता साहू, अंजलि साहू , अंजनी पटेल , अनीता सोनी तथा टेक्नीशियन राजेश तंबोली उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 2021 के 14वे दिवस के कार्यक्रम के अंतर्गत “रोटरी क्लब” के तत्वाधान में प्रातः 6:00 बजे एक “साइकिल रैली” का आयोजन रखा गया है जिसके अंतर्गत साइकिल रैली सी0एम0डी चौक से लिंक रोड होते उसलापुर जाएगी तथा उसी मार्ग से वापस सीएमडी चौक आकर रैली विसर्जित होगी एवं दोपहर 01 बजे रामा मैग्नेटो मॉल एवं शाम 04 बजे ,36 मॉल में जिला रोड सेफ्टी सेल के के द्वारा आम जनता को यातायात के प्रति जागरूक किया जाएगा, जिसके अंतर्गत उन्हें दुर्घटना के कारण, निदान एवं मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी के अलावा “गुडसेमीरिटर्न” की विस्तृत जानकारी दी जाएगी लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!