छत्तीसगढ़

महासमुन्द 04 वर्ष पूर्व में ग्रामीण सेवा समिति कार्यालय ग्राम मामाभांचा खल्लारी में हुई चोरी का खुलासा…

महासमुन्द : दिनांक 18.05.2018 को प्रार्थी रूपलाल साहू पिता स्व. सीता राम साहू उम्र 56 वर्ष सा. मामाभांचा थाना खल्लारी के द्वारा थाना खल्लारी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.05.2018 को सोसायटी के लॉकर में ताला बंदकर शाम को 04 बजे लॉकर को बंदकर बागबाहरा गया था। सोसायटी में रात्रि का चौकीदार लखनलाल ध्रुव एवं दिन का चौकीदार चपरासी हरखराम कन्नौजे था।

दिनांक 18.05.2018 को सुबह करीब 06 बजे हरखराम कन्नौजे मेरा घर आकर बताया कि सोसायटी का ताला टूटा है बिजली बंद है ऑफिस में रखे लॉकर गायब है तब मेरे साथ समिति के संचालक मण्डल आकर समिति में देखे बिजली का वायर कटा है ताला गायब है मेन गेट का ताला व सोसायटी का ताला गायब टूटा है,लॉकर भी गायब है जिसमें शासकीय रकम 74,297 रूपये नगद रखा गया था जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया है। प्रार्थी की लिखित रिपोर्ट थाना खल्लारी महासमुन्द में अपराध क्रमांक 94/22 धारा 457, 380 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पचेड़ा का मानिक गायकवाड़ पिता रामचरण गायकवाड़ उक्त चोरी में शामिल होने की संदेह जाहिर करने पर ग्राम पचेड़ा में जाकर घेरा बंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया संदेही द्वारा गोलमोल जवाब दिये जाने पर कड़ाई से पूछताछ की गई तब उसने अपने साथी रवि आवड़े पिता जयलाल आवड़े निवासी पचेड़ा के साथ मिलकर दिनांक 17-18.05.2018 के दरम्यानी रात में ग्रामीण सेवा सहकारी समिति ग्राम मामाभांचा में ताला तोड़कर अंदर रखे लाकर को उखाड़कर ले जाना एवं लाकर को कटर के माध्यम से काटकर उसके अंदर रखे नगद राशि 74297 रूपये को चोरी कर आपस में बराबर बाट लेना बताया गया।

जिस पर आरोपीगण 1. मानिक गायकवाड़ पिता रामचरण गायकवाड़ उम्र 31 वर्ष, 2. रवि आवड़े पिता जयलाल आवड़े उम्र 28 वर्ष साकिनान ग्राम पचेड़ा थाना खल्लारी जिला महासमुंद को गिरफ्तार कर आरोपी के मेमोरण्डम कथन के आधार पर आरोपी मानिक गायकवाड़ से चोरी में उपयोग किये गये सायकल एवं चोरी गये लाकर को जप्त किया गया तथा आरोपी रवि आवड़े के मेमोरण्डम कथन के आधार पर चोरी में उपयोग किये गये गैती एवं कटर मशीन जप्त किया गया है तथा आरोपियों द्वारा चोरी किये गये रकम को खाने पीने में खर्च कर लेना बताये। जो कि आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से उपरोक्त आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!