महासमुंद पुलिस, थाना बागबाहरा की कार्यवाही 40 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

महासमुंद :- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति मेघा टेम्भूरकर व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागबाहरा सुश्री लितेश सिंह ने जिलें के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के संबंध में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर उक्त निर्देशों का पालन करते हुए थाना बागबाहरा में
आज दिनांक 29/01/2021 को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना पारा बागबाहरा का तुलसीराम ध्रुव द्वारा अपने घर के पीछे बाड़ी में महुआ की शराब बिक्री हेतु रखा है, सूचना की तस्दीक पर थाना स्टाफ द्वारा मौके पर जाकर रेड किया जहां आरोपी तुलसीराम ध्रुव पिता लोचन सिंह ध्रुव उम्र 30 वर्ष के घर के पीछे बाड़ी से 4 प्लास्टिक जरीकेन में कुल 40 लीटर कीमत करीब 8000 रुपये बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2)आबकारी एक्ट का पाये जाने पर समय सदर में गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया जाता है।
आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 28/2021 धारा 34(2)आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक 155 राजेश मिश्रा , आरक्षक 333 एकलव्य बैस, 336 शंकर ठाकुर का विशेष योगदान रहा। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये