महासमुन्द : 800 नग नकली कैस्ट्रोल एवं सर्वो कंपनी का 4T ऑयल के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
महासमुन्द :- पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन पर सायबर सेल महासमुन्द तथा थाना पिथौरा की टीम द्वारा राष्ट्रीय राज्य मार्ग 53 में नाकेबंदी कर एक वाहन टाटा ACE क्रमांक CG 04 MN 1486 जो तेज रफ़तार से रायपुर की ओर से आ रही थी जिसे लहरौद पडाॅव NH 53 ओवर ब्रिज के पास रोका गया। वाहन में तीन व्यक्ति बैठें उनसे पूछताछ करने पर रायपुर का होना और पिथौरा, सांकरा, बसना आदि जगहों में इंजन ऑयल ब्रिकी के लिए लाना बतायें।
जाॅच पर वाहन में 19 कार्टून में रखा 398 नग कस्ट्रौल कंपनी का एवं 10 कार्टुन में रखे 400 नग सर्वो कंपनी ऑयल होना पाया गया जिन्हे उक्त ऑयल का दस्तावेज पेश करने कहने पर उक्त ऑयल को डुप्लीकेट ऑयल होना एवं स्वयं बनाना बताया।
आरोपियों के संयुक्त कब्जे से उपरोक्त सामग्री मय वाहन टाटा ACE क्रमांक CG 04 MN 1486 को जप्त कर उनके खिलाफ 420 भादवि एवं काॅपी राईट एक्ट 1957 की धारा 63 के तहत थाना पिथौरा में कार्यवाही किया गया है।
नाम आरोपी
01. विजय गुप्ता पिता बृज गुप्ता उम्र 35 वर्ष सा. अभनपुर जिला रायपुर ।
02. भागवत डहरिया पिता बिसाहत डहरिया उम्र 45 वर्ष सा. गोतियारढीही थाना अभनपुर, रायपुर
03. दिलीप खरे पिता दिनेश खरे उम्र 22 वर्ष सा. अभनपुर जिला रायपुर।
जप्त मशरूका
01. 19 कार्टून मेें 798 नग कैस्ट्रोल कंपनी एवं सर्वो कंपनी का नकली इंजन आयल 2,49,696/- रूपये
02. वाहन टाटा ACE क्रमांक CG 04 MN 1486 कीमती 5,00,000 रूपयें।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये