रिपोर्ट दर्ज होने के 05 घंटे के भीतर अपहृता बालिका बिलासपुर से बरामद, आरोपी गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
महासमुंद :- पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद के द्वारा अपह्त बालक बालिकाओं के पता तलाश कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बागबाहरा सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना तेंदुकोना में
दिनांक 14/12/2020 को दर्ज अपराध क्रमांक 110/2020 धारा 363 भादवि के मामले में थाना प्रभारी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पता तलाश किया गया। जिस पर पता चला कि आरोपी बिलासपुर होते उत्तर प्रदेश मजदूरी करने जा रहा है जानकारी मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 14/12/2020 को ही उपहृत बालिका को बिलासपुर से आरोपी के कब्जे से कायमी के 05 घंटे के भीतर दस्तयाब किया गया एंव विवेचना उपरांत प्रकरण में धारा 366,376 भादवि एंव 4,6 पास्को एक्ट जोड़कर सम्पूर्ण कार्यवाही उपरांत दिनांक 15/12/2020 को आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी तेंदुकोना SI हर्ष कुमार धुरन्धर, ASI विजय मिश्रा, आर. किशोर साहू, कमल जांगड़े, रामविलास साहू, रोमन चंद्रवंशी, म.आर. ममता ध्रुव का विशेष योगदान रहा। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये