छत्तीसगढ़

महासमुंद : महिला संबंधी अपराध मे 24 घंटे के अंदर ही विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष पेश…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

महासमुंद :- दिनांक 13.12.2020 को प्रार्थिया ने थाना सरायपाली में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 12.12.2020 को शाम 06.00 बजे उसके देवर का लड़का इसकी नाबालिक पुत्री (पीड़िता) को नया कपड़ा खरीद कर दूंगा कहकर सरायपाली ले जाने के बहाने मोटर सायकल बिना नंबर सी0टी0 100 में बिठाकर ले जाकर सुनसान रास्ते में ग्राम बानीगिरौला में जबरदस्ती ले जाकर गलत काम किया एव घटना को घरवालों को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रकरण की गंभीरता तथा संवेदनशीलता को देखते हुए

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा तत्काल प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तारी तथा विवेचना पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति मेघा टेम्भुरकर तथा अनु.अधि. पुलिस सरायपाली श्री विकास पाटले के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक वीणा यादव तथा थाना स्टाफ द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उसी दिनांक 13.12.2020 को ही कुछ ही घंटे के अंदर आरोपी उम्र 21 वर्ष थाना सरायपाली को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया तथा आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य संकलित कर 24 घंटे के अंदर ही विवेचना पूर्ण कर दिनांक 14/12/2020 को अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक वीणा यादव, उनि.अनिल पालेश्वर,सउनि नीलाम्बर सिंह नेताम, मुरलीधर भोई, प्र0आर0 रामकृष्ण साहू, अशोक बाघ, म0प्र0आर0 हेमाद्री देवता, आरक्षक तुगजध्वज सिंह दीवान, योगेंद्र बंजारे ,टीकाराम साहू, युवराज रत्नाकर, टीकाराम नायक, अनिल मांझी, राकेश शांडिल्य, शिवशंकर राज, राजेश बारीक , दिलीप पटेल, अंतर्यामी रौतिया, विपिन सिदार, योगेश यादव, महिला आरक्षक सौदामिनी बगर्ती, सैनिक लक्ष्मण मिश्रा, तथा अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!