महासमुन्द : विजिबल पुलिसिंग यातायात पुलिस बल के साथ बेतरतीब खड़े वाहनों को व्यवस्थित व नशेड़ी लोगों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई एवं समझाईश दी गई..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
महासमुन्द :- पुलिस महानिदेशक छ.ग., पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर एवं पुलिस अधीक्षक महासमुन्द के निर्देशानुसार विजिबल पुलिसिंग के उदेद्श्य को ध्यान रखते हुए
दिनांक 07.12.2020 को महासमुंद शहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर के नेतृत्व में कांग्रेस चौंक से लेकर विठोबा टाकीज तक रोड़ की दोनों ओर थाना सिटी कोतवाली, रक्षित केंद्र, यातायात पुलिस बल के साथ बेतरतीब खड़े वाहनों को व्यवस्थित किया गया एवं शहर के अंदर सराफा लाइन, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, शराब दुकान के आसपास सघन पेट्रोलिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया एवं नशेड़ी लोगों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गयी एवं समझाईश भी दी गई। यह अभियान शाम 6.00 बजे से 8.30 बजे तक लगातार की गई।उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी महासमुंद निरीक्षक शेर सिंह बन्दे थाना के 10 जवानों के साथ, रक्षित निरीक्षक नीतीश आर नायर 12 जवानों के साथ, यातायात निरीक्षक दीपेश जायसवाल 05 जवानों के साथ शामिल रहे। यातायात उल्लंघन पर कुल 36 चालानी कार्रवाई की गयी।
इसी प्रकार महासमुन्द शहर के विभिन्न चौंक-चौराहों, मुख्य मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग 353 में), रोड़ में, बैंक, चाय- होटल, मोटर गैरेज, कपड़ा दूकान इत्यादि जगहों पर बेतरतीब ढंग से खड़ी किये गए वाहनों पर व्हील लॉक लगाकर 06 प्रकरणों में 1200 समन शुल्क की चालानी कार्यवाही की गई। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये