जशपुर : शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को चौकी लोदाम पुलिस ने किया गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
जशपुर :- चौकी-लोदाम क्षेत्र के प्रार्थी ने दिनांक 10-02-2021 को चौकी लोदाम आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग लड़की को दिनांक 08-02-2021 के रात्रि में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया, आस-पड़ोस में पता तलाश करने पर पता नहीं चला, रिपोर्ट पर चौकी लोदाम में धारा 363 भादवि. कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी, एसडीओपी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार तथा श्री लक्ष्मण सिंह धुर्वे निरीक्षक थाना प्रभारी सिटी कोेतवाली जशपुर के मार्गदर्शन में विवेचना दौरान फरार अज्ञात आरोपी एवं अपहृता का पता तलाश किया गया। दिनांक 10-02-2021 को सरना जंगल पिल्खी चौकी क्षेत्र-लोदाम से आरोपी के कब्जे से नाबालिग अपहृता को दस्तयाब कर आरोपी को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ करने पर अपहृता ने बताया कि आरोपी सुरेश राम पिता सुधराम उम्र 21वर्ष निवासी ग्राम-पिल्खी के द्वारा उसे मोबाईल फोन से संपर्क कर बुलाया एवं जंगल ले जाकर शादी का झांसा देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया जिस पर प्रकरण में धारा 366-क, 376 भादवि. 4,6 पाॅस्को एक्ट की धारा जोड़ी गई। प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी एवं अपहृता को दस्तयाब करने में सहायक उप निरीक्षक रामनाथ राम चौकी प्रभारी लोदाम, आरक्षक इग्नासियूस एक्का, जसवंत मिंज का सराहनीय योगदान रहा है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये