कोरबा : पांच साल पूर्व से लगातार अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार..
अश्लील वीडियो को सार्वजनिक करने लगातार पीड़िता को करता रहा ब्लैकमेलिंग

कोरबा :- प्रार्थीया थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पांच साल पूर्व आरोपी द्वारा, पीड़िता का नहाते समय चोरी छुपे वीडियो बना लिया गया था और 1 दिन समय पाकर पीड़िता को दिखाकर बोला कि तुम्हारा वीडियो को इंटरनेट में अपलोड कर, शोसल मीडिया में वायरल कर दूंगा। यह कह कर ब्लैकमेल करते हुए कई बार जबरन पीडिता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। प्रार्थीया के रिपोर्ट पर दिनांक 28/11/2020 को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर के निर्देशन पर उप पुलिस अधीक्षक श्री रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन और नेतृत्व में बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा और बालको पुलिस स्टाफ व साइबर टीम के सक्रियता से आरोपी को दुर्ग से बालको पुलिस टीम द्वारा अत्यंत शीघ्रता से घेराबंदी करके पकड़ कर लिया गया।
आरोपी द्वारा अपना गुनाह कबूल करने और अपराध का घटित होना पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है जहाँ से माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल कराया गया।
नाम आरोपी – विनोद कुमार साहू उर्फ गोलू पिता केशव राम साहू उम्र 21 वर्ष , बालकोनगर हाल मुकाम दुर्ग भिलाई
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये