बिज़नेस/व्यापार

महिंद्रा थार की बढ़ती मांग के साथ उत्पादन में और आएगी तेज़ी, चुनिंदा कलर और वेरिएंट के लिए करीब 10 महीने तक वेटिंग लिस्ट….

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने भारत में महिंद्रा थार (Mahindra Thar) के दूसरे जेनरेशन को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था और लॉन्च के बाद से ही यह एक लोकप्रिय प्रोडक्ट रहा है। कंपनी को लॉन्च के केवल 17 दिनों के भीतर इस ऑफर रोडर एसयूवी के लिए 15,000 से भी अधिक की बुकिंग प्राप्त हुई और बुकिंग के आंकड़े अक्टूबर 2020 में 20,000 के पार हो गए।

भारत में इसके टफ और ऑफरोडर कैरेक्टर को देखते हुए इसकी लोकप्रियता में और भी इजाफा हो रहा है और इसकी वेटिंग लिस्ट चुनिंदा कलर और वेरिएंट के लिए करीब 10 महीने तक पहुंच गई है। कंपनी ने इस तरह की भारी मांग को पूरा करने के लिए थार का उत्पादन जनवरी से लगभग 2,000 यूनिट के मुकाबले लगभग 3,000 यूनिट बढ़ा दिया है।

हालांकि इसके बावजूद भी एसयूवी की मांग बढ़ती जा रही है, जिसकी पूष्टि हाल ही में कंपनी ने की है। इस ऑफरोडर को पिछले महीने भी 6,000 से भी अधिक की बुकिंग प्राप्त हुई है, जिसमें से करीब 25 फीसदी ऑर्डर पेट्रोल मॉडल्स के लिए हैं, जबकि करीब 45 फीसदी बुकिंग ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए प्राप्त हुई हैं।

इस तरह 1 फरवरी 2021 को महिंद्रा थार के कुल बुकिंग आंकड़े 38,500 यूनिट हो गए हैं। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि हाल ही में इस कार के मांग में एक स्वस्थ वृद्धि देखी गई है और इसलिए कंपनी इसके प्रोडक्शन को बढ़ाने की योजना बना रही है। इसके अलावा XUV300, बोलेरो और स्कॉर्पियो के लिए भी उत्पादन बढ़ाया जाएगा।

बता दें कि देश में चले हेल्थ क्राइसिस के कारण कच्चे माल की आपूर्ति महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए ही नहीं बल्कि पूरे घरेलू ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बड़ी चिंता का विषय़ बना हुआ है। इसलिए कंपनी ने इनपुट लागतों की भरपाई के लिए अपनी सीमा में मूल्य वृद्धि की घोषणा की थी और निर्माता ने कहा है कि वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एक और मूल्य वृद्धि की संभावना है।

महिंद्रा थार की कीमत 12.10 लाख रूपए से लेकर 14.15 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है और यह दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें पहला 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 150 PS की पावर और 320 Nm (MT पर 300 Nm) का टॉर्क उत्पन्न करता है, जबकि दूसरा 2.2 लीटर टर्बो-डीजल इंजन है जो 130 PS की पावर और 300 Nm का टॉर्क उत्पन करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!