कोरबा : घटना का राज छिपाने आरोपियों ने जंगल में ही कर दिया था युवक के शव को दफन, 47 दिन पूर्व गायब युवक के मौत का हुआ खुलासा…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
कोरबा :- थाना करतला क्षेत्र के ग्राम सुअरलोट में 47 दिन पूर्व ग्रामीणों द्वारा जंगल में सुअर का शिकार हेतु विछाये गये विद्युत प्रवाहित बिजली के तार के चपेट में आने से आनंद राठिया पिता मनबहाल राठिया उम्र 23 साल निवासी ग्राम बेहरचुवां थाना करतला जिला कोरबा निवासी युवक की मौत हो गई थी।
मृतक के मौत को छिपाने हेतु ग्रामीणों ने जंगल में शव को दफन कर दिया था। करतला पुलिस युवक की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर पता तलाश कर रही थी। उक्त प्रकरण में कोरबा पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। घटना में शामिल एक नाबालिक सहित कुल 14 आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है। शेष फरार आरोपीगण की तलाश की जा रही है।
प्रार्थी मनबहाल राठिया निवासी ग्रान बेहरचुवां द्वारा थाना करतला में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि प्रार्थी का लड़का आनंद राठिया दिनांक 8 सितंबर 2020 के रात्रि करीब 08ः00 बजे घर से बिना बताये कहीं चला गया है। काफी खोजबीन करने पर भी पता नही चल रहा है। मामले का थाना करतला में रिपोट कायम कर आनंद राठिया का पतासाजी किया जा रहा था । प्रथम दृष्टया मामला प्रेम संबंध का प्रतीत होने एवं आनंद राठिया के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने के कारण पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा द्वारा इस प्रकरण को गंभीर मामला मानकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आनंद राठिया का पता तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा को मुखबीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि दिनांक 8 सितंबर 2020 को ग्राम सुअरलोट के जंगल में ग्रामीणों द्वारा जंगली सुअर मारने हेतु विद्युत करंट प्रवाहित तार बिछाया गया था जिसकी चपेट में आने से आनंद राठिया की मृत्यु हो गई है ग्रामीणों द्वारा मृतक आनंद राठिया के मौत को छिपाने के उद्देश्य से आनंद राठिया के शव को ग्राम सुअरलोट के दमक पहाड़ी धौरा डोगरी में मोहलाईन पेड़ के नीचे जंगल में ही गाड़ दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा उपरोक्त सूचना के तस्दीक हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर को तत्काल मौके पर पहुचे। मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यपालिक दण्डाधिकारी करतला के उपस्थिति में मृतक आनंद राठिया के शव को उखड़वाकर मर्ग पंचनामा कार्रवाई किया गया।
संपूर्ण जांच पर पाया गया कि आरोपीगण मयाराम राठिया एवं उसके अन्य 23 साथियों द्वारा जंगली सुअर का शिकार करने के उद्देश्य से दिनांक 8 सिंतबर 2020 को रात्रि में ग्राम खुंटाकुड़ा से ग्राम सुअरलोट के बीच पहाड़ी में लगभग 01 किलोमीटर दूरी तक नंगा जीआई तार में बिजली करंट जोड़ा गया था। रात्रि में मृतक आनंद राठिया जंगल में आरोपीगण द्वारा जोड़े गये बिजली करंट प्रवाहित तार के चपेट में आ गया जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। आरोपीगण द्वारा मृतक आनंद राठिया के मौत को छिपाने के उद्देश्य से रात्रि में ही मृतक के शव को एक प्लास्टिक के चटाई में लपेटकर नरईखार पहाड़ी के पास झाड़ी में छिपाकर रख दिये एवं दूसरे रात्रि में सभी लोग मृतक के शव को ग्राम सुअरलोट दमक पहाड़ी धौरा डोगरी में मोहलाईन पेड़ के नीचे जंगल में गड्ढा खोदकर गाड़ दिये।
मामले में आरोपी मयाराम राठिया सहित कुल 24 आरोपीगण के विरुद्ध थाना करतला में अपराध कमांक 181/2020 धारा 304,201ए 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है । प्रकरण में अब तक 14 आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये है शेष 10 आरोपीगण फरार है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। गिरफ्तार शुदा आरोपीगण में एक आरोपी नाबालिक होना पाया गया है। उपरोक्त प्रकरण में निम्नलिखित अधिकारी व कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये