कबीरधाम :- कवर्धा रेप के मामले का हुआ खुलासा..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
कबीरधाम :- दिनांक 22.11.2020 की रात्रि नाबालिग पीड़िता के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में श्री शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्गनिर्देशन एवं श्री अनिल कुमार सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा लगातार अलग-अलग पहलुओ में जांच किया जाकर पीड़िता एवं उसके मित्र के बताये गये घटनाक्रम विरोधाभास पाये जाने से
मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर पीडिता के मित्र से बारिकी से पुछताछ करने एवं क्राईम सीन रिक्रियेशन के आधार पर पीड़िता के मित्र ने प्रकरण में स्वयं की सलिप्तता स्वीकार करते हुए पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने तथा अज्ञात 04 लड़को के द्वारा सामुहिक दुष्कर्म करने की बात को मनगढंत बताया। संपूर्ण मामले को सुलझाने में गठित टीम द्वारा लगातार विवेचना कार्यवाही करते हुए मामले को सुलझाने में सफलता प्राप्त की। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये