छत्तीसगढ़
कबीरधाम : आपराधिक गतिविधियों पर कुण्डा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, दो नाबालिग एवं चोरी के समान खरीदने वाले युवक गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

कबीरधाम :- खेत में लगे लोहे की एंेगल की चोरी होने की सूचना थाना कुण्डा पुलिस को प्राप्त होने पर अपने सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए चोरी के प्रकरण में संलिप्त 02 नाबालिग बालको एवं चोरी के समान खरीदने वाले कबाड़ी शेख मुमताज अहमद ऊर्फ बाबा खान निवासी कुण्डा को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपियों से करीबन् 100 नग लोहे का एंगल कीमती 20,000 रूपये को बरामद किया गया। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये