छत्तीसगढ़
कबीरधाम : रकम को 03 गुना करने का झांसा देने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

कबीरधाम :- पुलिस चैकी बाजार चारभाठा (थाना कवर्धा) के उक्त मामले में ग्राम गोछिया में आरोपी रामकुमार यादव निवासी मुढ़ीपार थाना रेंगाखार एवं हुमेश पटेल निवासी जगला थाना बिरसा जिला बालाघाट मध्यप्रदेश द्वारा अपने अन्य साथी के साथ मिलकर ग्राम गोछिया के ग्रामीणों से 1.50 लाख रूपये को तीन गुना कर देने का प्रलोभन देकर भाग गये थे। जिनकी पतासाजी कर पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में लिया गया है तथा मामले के एक अन्य फरार आरोपी की पतासाजी जारी है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये