जशपुर : नाबालिक लड़की के अपहरण एवं बलात्कार के आरोपी को, दुलदुला पुलिस ने किया गिरफ्तार..
जशपुर :- घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि ग्राम-सलिहाटोली (कुनकुरी) निवासी-सुशील कुजूर द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री के गुम होने की सूचना थाना-दुलदुला में देने | पर गुम इंसान दर्ज कर पता-तलाश की जा रही थी। पता-तलाश दौरान पता चला कि गुम बालिका दुलदुला के क्वारंटायिन सेंटर में है, पुलिस द्वारा गुम बालिका को सेंटर में जाकर दस्तयाब किया व बालिका का कथन लिया तो पता चला कि ग्राम-सारसबहार थाना-दुलदुला का अरविंद किशोर तिग्गा पिता निस्तोर तिग्गा उम्र 30 वर्ष के द्वारा बालिका को बहला-फुसलाकर केरल ले गया था और वहां अपने साथ रखते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री बालाजी राव (भा0पु0से0) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उनैजा खातून अंसारी, एस0डी0ओ0पी0 जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना-दुलदुला पुलिस द्वारा आरोपी अरविंद किशोर तिग्गा पिता निस्तोर तिग्गा उम्र | 30 वर्ष के विरूद्ध थाना-दुलदुला में अपराध क्रमांक 14/2020 धारा 363,366,370,376 भादवि. 4, 6 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी का पता-तलाश करते दिनांक 28-10-2020 को उसके गृहग्राम-सारसबहार(थाना-दुलदुला) से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
प्रकरण के आरोपी की पता-तलाश एवं गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उप निरीक्षक श्री एल0आर0 चौहान, सहायक उप निरीक्षक श्री चन्द्र कुमार सिंगार, आरक्षक 674 शैलेन्द्र सिंह, नगर सैनिक तारकेश्वर यादव का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये