छत्तीसगढ़

महासमुंद : स्वीफट डिजायर वाहन मे गांज तस्करी करते 30 किलोग्राम गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार…

महासमुंद : दिनांक 29/05/2022 को छत्तीसगढ उडिसा बार्डर अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल थाना सिंघोडा मे उडिसा की ओर से आने वाले वाहनो की चेकिंग हेतु बल लगाकर चेकिंग किया जा रहा था इसी बीच उडिसा की ओर से आ रही उडीसा पासिंग वाहन एक सिल्वर रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक OD 10 1838 को रोका गया वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम विरेन्द्र कुमार सेठी पिता अकुरा सेठी उम्र 32 साल साकिन पडकीटाल थाना डोंगरीपाली जिला सोनपुर उडीसा, तथा बगल सीट मे बैठा व्यक्ति अपना नाम अभिमन्यु डडसेना पिता घुटु डडसेना उम्र 25 साल साकिन पडकीटाल थाना डोंगरीपाली जिला सोनपुर उडीसा का रहने वाला बताया एवं पूछताछ पर वाहन एक सिल्वर रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक OD 10 1838 के डिक्की मे छिपाकर गांजा परिवहन करना स्वीकार किया वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के डिककी मे कुल 30 नग खाकी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ कुल 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला। आरोपीयों के विरूद्ध थाना सिंघोडा के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी 1. विरेन्द्र कुमार सेठी पिता अकुरा सेठी उम्र 32 साल साकिन पडकीटाल थाना डोंगरीपाली जिला सोनपुर उडीसा, 2. अभिमन्यु डडसेना पिता घुटु डडसेना उम्र 25 साल साकिन पडकीटाल थाना डोंगरीपाली जिला सोनपुर उडीसा के कब्जे से 30 पैकेट मे भरा हुआ 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर कार्यवाही किया गया है।

जप्त संपत्ति

1- 30 नग पैकेटो मे खाकी टेप से टेपिंग किया हुआ कुल 30 किलोग्राम नमीयुक्त अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा कीमती करीबन 600000 रूपये।

2- घटना मे प्रयुक्त एक सिल्वर रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक OD 10 1838

3- 02 नग मोबाईल कीमती 1000 रूपये

8- नगदी रकम 2500 रूपये। जूमला कीमती 9122500 रूपये।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!