पत्नी की हत्या कर आत्महत्या का स्वरूप देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
जशपुर :- घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26-08-2020 को प्रार्थी कपिल राम निवासी- हेठ गम्हरिया के द्वारा थाना-बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी पत्नी मृतिका विमला बाई दिनांक 25-26/08/2020 की दरम्यिानी रात में फाॅंसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जिस पर थाना-बगीचा में मर्ग कायम कर जाॅंच में लिया गया।
डाॅक्टर द्वारा पी0एम0 रिपोर्ट में मृतिका विमला बाई के मृत्यु का कारण नाक मुंह को दबाकर होमोसाइडल मृत्यु होना लेख किये जाने पर पुलिस के द्वारा गवाहों का कथन लिया गया तो पता चला कि प्रार्थी कपिल और मृतिका विमला बाई जो कि उसकी दूसरी पत्नी थी के बीच आये दिन शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा होता रहता है, कपिल अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शंका करता था, जिस पर हत्या का शक कपिल पर जाने पर पुलिस के द्वारा कपिल से पूछताछ करने पर आरोपी कपिल ने मृतिका विमला बाई की हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि घटना दिनांक को दोनों शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा किये थे, जिस पर मृतिका विमला बाई नाराज होकर उसे बिना बताये अपने बेटा दिलीप के यहां जा रही थी तभी आरोपी का सौतेला बेटा विजय रात में अपनी माॅं को वापस आरोपी के घर में छोड़ आया,रात में आरोपी कपिल और मृतिका विमला के बीच पुनः चरित्र शंका व बिना बताये घर से चले जाने की बात को लेकर विवाद होने से आरोपी के द्वारा साड़ी से मृतिका विमला बाई के मुंह को दबाकर उसकी हत्या कर दी और हत्या को आत्महत्या का स्वरूप देने के लिए उसी साड़ी से मृतिका के गला में बांध कर घर के म्यार में टांग दिया, जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना-बगीचा में अपराध क्रमांक 179/20 धारा 302, 201 भादवि. कायम कर अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 28-10-2020 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेष किया गया।
प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जषपुर श्री बालाजी राव (भा0पु0से0) के दिषा-निर्देष एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जषपुर उनैजा खातून अंसारी, एस0डी0ओ0पी0 कुनकुरी श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक श्री भास्कर शर्मा, सहायक उप निरीक्षक श्री आभाष मिंज, आरक्षक राजकुमार मनहर, दिनेष यादव, बली यादव की आरोपी की गिरफ्तार में अहम् भूमिका रही।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये