जशपुर : पत्थलगांव पुलिस ने किया चोरी के बड़े प्रकरण का खुलासा, चोरी में शामिल सभी चार आरोपी गिरफ्तार.
जशपुर :- प्रार्थी मुकेश अग्रवाल निवासी अम्बिकापुर रोड पत्थलगांव द्वारा थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 15.11.2020 को रात्रि में इसके ग्राम करमीटिकरा मुख्य मार्ग में स्थित टाईल्स गोडाउन में अज्ञात चोरो द्वारा 105 नग टाईल्स पेटी व 02 नग वासबेसिन कीमती 1,20,000/-रू. चोरी कर ले गया हैं, जो थाना पत्थलगांव में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 251/20 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की कायमी पश्चात् श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जशपुर श्री बालाजी राव के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर, उनैजा खातून अंसारी, एसडीओपी पत्थलगांव योगेश देवांगन के मार्ग- दर्शन में थाना प्रभारी पत्थलगांव द्वारा अपने स्टाफ के साथ अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की गई, पतासाजी के दौरान गोडाउन के पूर्व कर्मचारी पूरन चौहान पिता तिहार चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी ससकोबा, बाजारपारा थाना धर्मजयगढ़ से पूछताछ करने के पश्चात् उसके मकान से 30 नग टाईल्स पेटी जप्त की गई और पूरन चौहान के अन्य साथी घांसी राम राठिया पिता मनी राम राठिया साकिन कमरई, थाना कापू के मकान से 35 नग टाईल्स पेटी तथा मुकेश चौहान पिता सनकु चौहान निवासी चौराआमा थाना पत्थलगांव के घर से 10 नग टाईल्स पेटी, 02 नग वासबेसिन एवं घटना में प्रयुक्त छोटी चार पहिया वाहन लिलेण्ड तथा आरोपी परमानंद सारथी पिता मनोहर सारथी निवासी कमरई थाना कापू के घर से 30 नग टाईल्स पेटी जप्त की गई।
प्रकरण के सभी चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। चोरी के उक्त प्रकरण के खुलासा में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक मोहसिन खान, सउनि नारायण प्रसाद साहू, प्र.आर. नसरूद्दीन खान, आर.अजय खेस्स तुलसी रात्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये