जशपुर : मवेशी तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही गौवंश तस्करों को किया गिरफ्तार आरोपियों से 01 ट्रक व 34 नग मवेशी बरामद…
जशपुर :- मवेशी तस्करों के विरूद्ध जशपुर पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में मवेशी तस्करी की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने हेतु पूर्व से निर्देशित किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03.11.2020 को थाना तपकरा पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि टाटा वाहन क्र. जे.एच. 19 ए/2388 से चार लोग लोहरदगा तरफ के रहने वाले हैं, और डभरा तरफ में ट्रक में मवेशी लेकर अवैध रूप से परिवहन कर रहे हैं,
वरिष्ट अधिकारियों को देकर उनसे मार्गदर्शन एवं निर्देशन मिलने पर थाना प्रभारी तपकरा उ.नि. बी.एन. शर्मा हमराह स्टॉफ के साथ ईब नदी चिटका पुल के पास घेराबंदी कर फरसाबहार की ओर से आ रही उक्त ट्रक को गवाहों के समक्ष रोककर तलाशी करने पर पाया कि उक्त ट्रक में 34 नग मवेशी जिसमें 12 नग बैल, 16 नग बछिया तथा 06 नग गाय कीमती करीबन 136000 रू. के लगभग जिन्हें क्रूरतापूर्वक ढंग से ट्रक चालक कादिर अंसारी पिता सबरूद्दीन अंसारी उम्र 23 वर्ष, सहयोगी शमशाद अंसारी पिता सिदिक अंसारी उम्र 19 साल दोनो निवासी ख्वाजा गुलजार नगर लोहरदगा (झारखंड), सज्जाद अंसारी पिता इस्राफिल अंसारी उम्र 20 वर्ष सा. नगरी झारखंड तथा 01 नाबालिग परिवहन कर ले जा रहे थे, जिनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होने से सभी मवेशियों को तथा घटना में प्रयुक्त वाहन जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 07 लाख रू. एवं ट्रक के दस्तावेजों को जप्त कर मवेशियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, उक्त आरोपियों के विरूद्ध अपराध घटित करना पाये जाने से थाना तपकरा में अप.क्र. 113/20 धारा छ.ग. कृषि पशु परि. अधि. 2004 की 10 के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही उ.नि. बी.एन.शर्मा, आर. दिनेश्वर यादव, आर. सुभाष पैंकरा, आर. रिझन राम भगत, सै. मुकेश साय एवं विष्णु यादव की सराहनीय भूमिका रही है
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये