जशपुर : अर्द्ध रात्रि में घर की छत में पेट्रोल डालकर जलाने की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश, पुरानी रंजिश का बदला लेने घटना को दिया अंजाम…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
जशपुर : दिनांक 21 एवं 22-1२-2020 के दरम्यिानी रात को टांगरगांव खखरीझरिया (कांसाबेल) में अज्ञात आरोपी द्वारा आग लगाकर एक ही परिवार के आधा दर्जन सदस्यों को घायल करने की घटना पर कांसाबेल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 128/2020 धारा 324, 326, 457 भा.द.वि. का मामला पंजीबद्ध किया था।
कायमी पश्चात् तत्परता से अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उनैजा खातून अंसारी, एस0डी0ओ0पी0 कुनकुुरी श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए कांसाबेल थाना प्रभारी स0उ0नि0 टेकराम सारथी तथा स0उ0नि0 देवनारायण यादव की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। मामले में संदेही रामानंद साय उम्र 19 वर्ष निवासी टांगरगांव खखरीझरिया थाना-कांसाबेल से पूछताछ करने पर उसने आहत मनलचन यादव से पुरानी रंजिश का बदला लेने की नियत से घटना को अंजाम देना बताया। मामले में आरोपी को दिनांक 30-12-2020 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
अज्ञात आरोपी की पतासाजी में कांसाबेल पुलिस के स0उ0नि0 टी.आर. सारथी, स.उ.नि. देवनारायण यादव, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सोनवानी, आरक्षक अशोक पैंकरा, सुखदेव सिदार एवं योगेन्द्र पटेल सहित सभी स्टाॅफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये